दाउदपुर(मांझी) थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में सोमवार की रात को दो झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गये. आगलगी की इस घटना में खाद्य सामग्री सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित परिजनों में स्वामीनाथ महतों ने बताया कि सोमवार की रात सभी लोग सो रहे थे. तभी अचानक झोपड़ी में आग पकड़ लिया और झोपड़ी धूंधूं कर जलने लगी और आग की लपटें उठते देख शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे. लोग आग बुझाने में एक जुट हुए तब तक बगल के छोटक महतों के झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से कुछ देर में आग पर काबू तो पाया गया. इस घटना के बीच झोपड़ी में रखे सारे समान जलकर राख हो गये. पीड़ित गृहस्वामी स्वामीनाथ महतों एवं उनकी पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि घर में बिटिया की शादी इसी माह 16 को तिलक और 22 को विवाह है. जिसको लेकर कुछ सामान की खरीदारी भी की गई थी जो आग की विभीषिका में झोपड़ी सहित उसमें रखें सारे समान जलकर बर्बाद हो गये. आमी में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम संवाददाता, दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी मंदिर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के आमी चौहानी पट्टी निवासी विश्वनाथ महतो के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. युवक के डूब जाने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गंगा नदी में युवक की तलाश शुरू करवायी. काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है