13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : एक साथ ली जायेगी स्नातक पार्ट टू के दो सत्रों की परीक्षा

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 व सत्र 2022-25 की परीक्षा एक साथ दिसंबर माह में आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है. 11 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 व सत्र 2022-25 की परीक्षा एक साथ दिसंबर माह में आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है. 11 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर रविवार को ही विश्वविद्यालय के कार्यालय खुल जायेंगे. क्योंकि नवंबर माह में ही स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा भी होनी है. साथ ही दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक स्नातक पार्ट टू के दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सत्र 2021 के लिए 11 से 22 नंवबर तक तथा सत्र 2022 के लिए 12 वे 24 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. सभी कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एक साथ दोनों सत्रों की परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. छठ पूजा का अवकाश समाप्त होने के बाद परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी जायेगी. विदित हो कि इस समय यह दोनों सत्र डेढ़ से दो साल पीछे चल रहे हैं. छात्र-छात्राओं को काफी दिनों से परीक्षा के आयोजन का इंतजार था.

ऑफलाइन मोड में भरा जायेगा फॉर्म

परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जायेगा. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर फार्म जारी किया जायेगा. जहां से छात्र-छात्राएं फॉर्म डाउनलोड करेंगे. इसके बाद उसे भरने के उपरांत सभी जरूरी कागजातों को फॉर्म के साथ संलग्न करने के उपरांत कॉलेज में जाकर संबंधित विभाग में सत्यापित कराना होगा. फार्म के साथ स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड, अंक पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना अनिवार्य है. जो छात्र-छात्राएं पार्ट वन में प्रमोटेड हैं. वह भी पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 420 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

इन विषयों के लिए भरे जायेंगे फॉर्म

पार्ट टू परीक्षा के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत, गृहविज्ञान आदि विषयों के लिए फॉर्म भरे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें