तरैया. तरैया-मशरक एसएच 73 पर गंडार गांव स्थित मुख्य सड़क में बने ब्रेकर पर एक बाइक शनिवार की देर संध्या अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी गयी. बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर बाइक के परखचे उड़ गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने आनन-फानन में दोनों को लेकर तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने सीवान जिले के पकड़ी बंगाली निवासी कमलेश पटेल के 32 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं बाइक सवार मृतक के दोस्त सीवान निवासी राजकुमार का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
24 नवंबर को तिलक व 28 को शादी थी
अमृत कुमार मुजफ्फरपुर में एयरटेल कंपनी में काम करता था. उसकी शादी तय हो चुकी थी. 24 नवंबर को तिलक व 28 नवंबर को बरात जाने वाली थी. वह मुजफ्फरपुर से अपनी शादी के लिए कपड़े की खरीदारी कर अपने दोस्त के साथ अपाची बाइक से घर सीवान जा रहा था कि गंडार में ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा गयी. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को उसके परिजनों को सौंप कर कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की सूचना पाकर रेफरल अस्पताल व तरैया थाना पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, शादी की खुशियों का माहौल चंद मिनट में गम में बदल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है