18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : परसा में महिला ने की आत्महत्या

Chhapra News : परसा थाना क्षेत्र के बहमाड़र गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों में शोक की लहर दौड़ गयी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

परसा. परसा थाना क्षेत्र के बहमाड़र गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों में शोक की लहर दौड़ गयी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार एएसआइ रामदेव दास व विनोद कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. मृतक महिला की पहचान संदीप सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी और उनके पति के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. दीपावली की रात दोनों ने मिलकर दीप जलाए, लेकिन इसके बाद वे अलग-अलग कमरों में सोने चले गये. अगले दिन सुबह जब संदीप सिंह उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. घटना के बाद उन्होंने शव को आनन-फानन में फांसी से उतारकर घर में रख दिया. इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मुन्नी देवी के मायके, सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव में रहने वाले उनके पिता गोपाल सिंह और अन्य परिजन भी बहमाड़र गांव पहुंच गये. परिवार ने घटना की पूरी जानकारी ली और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटना की गहन जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक छह वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार और एक 14 माह का नवजात शिशु है. इस दुखद घटना से पूरे गांव को शोक में डूबा दिया. वही महिला के बच्चों और मायके के परिवारजन पर दुख छाया है. पुलिस अब इस घटना के पीछे कारणों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें