अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण स्थित अमनौर अगुआंन गांव में 28 वर्षीया एक महिला ने पंखे में साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार के अहले सुबह की बतायी जा रही है. मृतक महिला शैलेश महतो की पत्नी सबिता देवी बतायी गयी है. घटना के बाद परिजन शव को छोड़ वहां से फरार हो गये. मृतका के माता-पिता इसकी खबर लगते ही रोते-बिलखते आ पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की तहकीकात में जुट गये. पुलिस ने देखा कि महिला का शव पलंग पर रखा हुआ था. ऊपर पंखे के डैने में साड़ी का फंदा था. गले में काला धब्बा दिख रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका पानापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गांव धुपलाल महतो की पुत्री थी. इनके भाई विश्वकर्मा महतो ने बताया कि इसकी शादी 2014 में अमनौर अगुआंन गांव निवासी शैलेश से हुई थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. विगत दो वर्षों से ससुराल वाले हमेशा विवाद करते रहते थे. एक दिन पहले जीजा ने फोन करके धमकी दी थी और सुबह फोन करके कहा कि आपकी बहन ने फांसी लगा ली है. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका का पति तीन दिन पूर्व गुजरात से कमा कर घर लौटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है