Assistant Professor Vacancy In Bihar: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति बड़े पैमाने पर की जा रही है. शिक्षक नियुक्ति का दूसरा चरण भी अब शुरू कर दिया गया है. परीक्षा की तिथियां भी सामने आ गयी हैं. लाखों शिक्षकों की नियुक्ति के बीच अब शिक्षा विभाग में एक और नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गयी है. अब राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही बिहार में 4 हजार से अधिक सहायक प्रोफेसर नियुक्ति किए जा सकते हैं. बैकलॉग समेत नये पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस नियुक्ति से जुड़ा एक विवाद अदालत में चल रहा है जिसपर शिक्षा विभाग से जवाब मांगा गया था और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग की ओर से जवाब भेज दिया गया है.
बिहार में अब 4000 से अधिक पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली जल्द होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 4108 खाली पदों पर जल्द नियुक्ति हो सकती है. इनमें 755 बैकलॉग वाली रिक्तियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की ओर से इस प्रस्ताव पर मुहर लगायी जा चुकी है. जिसके बाद इसे बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को पूरे विस्तृत ब्योरे के साथ भेजा गया है. इसमें इन पदों के विषयवार जानकारी के साथ भेजा गया है. दरअसल, आयोग से अनुरोध किया गया है कि सभी विश्वविद्यालयाें में असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पदों को अतिशीघ्र भरा जाए.
Also Read: बिहार की 12 फ्लाइट दिसंबर में हो जाएगी बंद, पटना एयरपोर्ट से नहीं भरेगी उड़ान, जानिए पूरी जानकारी..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुल 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफसरों की नियुक्ति होगी. संबंधित विषयाें की विषयवार जानकारी और रोस्टर क्लियरेंस आयोग को भेजा गया है. शिक्षा विभाग ने आयोग को कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के जो 3353 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में है उसके लिए इंटरव्यू शुरू की जाए. आयोग ने यह भी साफ किया है कि संबंधित नियुक्तियों के मामले में पटना हाईकोर्ट से जो आदेश आएगा उसके बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया पर कोई कदम आगे बढ़ाया जाएगा.
सहायक प्रोफसर के पदों पर नियुक्ति कोर्ट के आदेश के बाद ही होगी. आयोग ने इसे लेकर भी सबकुछ क्लियर कर दिया है. बताया गया है कि वर्ष 2020 में 52 विषयों में 4638 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इनमें 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफसरों का चयन किया जा चुका है. बचे हुए पदों के लिए आरक्षण के रोस्टर को संसोधित किया गया है. अब 4108 पदों पर बहाली की प्रक्रिया होगी जिसमें बैकलॉग की 755 रिक्तियां भी रहेंगी. बता दें कि इस नियुक्ति से जुड़ा वाद उच्च न्यायालय में चल रहा है और इसपर फैसला आना अभी बांकि है.