Sarkari Naukri in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. जानकारी के अनुसार अन्य 10 खिलाड़ियों की पुलिस में भर्ती होगी. खिलाड़ियों के लिए पहली बार मेडल लाओ और नौकरी पाओ की योजना को अपनाया गया है. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के साथ खेल मंत्री जितेंद्र राय और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली है. इसके अलावा खेल में अपना भविष्य बनाने को लेकर इन्हें प्रोत्साहित भी किया है. सीएम के द्वारा एक अणे मार्ग में खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.
बिहार सरकार की ओर से 81 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है. वहीं, इन खिलाड़ियों के नाम को पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया था. इनकी लिस्ट सरकार की ओर से जारी हुई थी. खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली है. इसके साथ ही 17 खिलाड़ियों को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिपिक पद के लिए ज्वाइनिंग मिली है. कई खिलाड़ी पंचायत राज विभाग का हिस्सा बनेंगे. समाज कल्याण विभाग, खाद्य उपभोक्ता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग, श्रम संसाधन विभाग भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग में भी खिलाड़ियों की भर्ती हो रही है.
Also Read: बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आरजेडी और कांग्रेस में होगी बात, जदयू ने इतने सीटों की मांग
शनिवार को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए एक अणे मार्ग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. खिलाड़ियों के इसके जरिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अलग- अलग खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के आधार पर खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है. वहीं, इस नये साल में उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने पहली बार एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे. सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही खेल जगत के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है. इसी कड़ी में खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. फुटबॉल, साइकिलिंग और रग्बी जैसे खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है.