22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए PHOTOS, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार..

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए सैंकड़ों अभ्यर्थी पटना में बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में दौड़ लगा रहे हैं. 1600 मीटर की दौड़ लगाने के बाद देखिए आगे की किन बाधाओं को ये पास करते हैं..

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 10

Agniveer Army Recruitment Photos: पटना में बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक), हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटिड कार्टोग्राफर) पद के लिए अभ्यर्थियों ने गुरुवार और शुक्रवार को दौड़ लगायी.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 11

Agniveer Army Recruitment Photos: शुक्रवार को बक्सर व वैशाली जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब 650 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. दौड में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 12

Agniveer Army Recruitment Photos: दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 53 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि दूसरे दिन बक्सर व वैशाली जिले अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़े. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5.45 बजे से दौड़ शुरू हुई. देर रात्रि करीब 2.45 बजे से अभ्यर्थी रैली मैदान के लिए कतार में लगे गये थे.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 13

Agniveer Army Recruitment Photos: गुरुवार और शुक्रवार को 1600 मीटर दौड़ में कुछ अभ्यर्थी निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गये.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 14

Agniveer Army Recruitment Photos: फिजिकल टेस्ट व दस्तावजों की जांच में सफल अभ्यर्थियों की सेना मेडिकल कोर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर गहनता से मेडिकल जांच की गयी. अस्थायी रूप से अनफिट होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी मेडिकल जांच के लिए सेना अस्पताल दानापुर में भेजा गया है.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 15

Agniveer Army Recruitment Photos: 25 नवंबर को भोजपुर जिले के अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ आयोजित होगी.अग्निवीर के जूनियर कमीशन अधिकारी के लिए पहले दिन गुरुवार को बिहार व झारखंड के दो सौ अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 178 ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. इनमें 105 का चयन किया गया.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 16

Agniveer Army Recruitment Photos: शुक्रवार को दूसरे दिन 650 अभ्यर्थियों दौड़े. इनमें 53 प्रतिशत का चयन हुआ. दौड़ के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, लांग जंप, बीम वगैरह का टेस्ट दिया.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 17

Agniveer Army Recruitment Photos: गुरुवार की अहले सुबह से अभ्यर्थियों को प्रवेश कराना शुरू किया गया और मैदान तक जाने के लिए अभ्यर्थी लंबी कतार लगाकर पैदल गये. जहां पर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत कागजात की जांच की गयी. दूसरे दिन शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों की कतार लगी रही.

Undefined
पटना में अग्निवीर बहाली की देखिए photos, 1600 मीटर दौड़ने के बाद करना होता है इन बाधाओं को भी पार.. 18

Agniveer Army Recruitment Photos: भर्ती कार्यालय की ओर से सभी अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि वे किसी भी बाहरी असामाजिक तत्वों विशेषकर दलालों के झांसे में न आएं. केवल नियुक्त किये गए दिन अपनी आगामी मेडिकल जांच के लिए नामांकित सैन्य अस्पताल में रिपोर्ट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें