Sarkari Naukri: बिहार की बिजली कंपनी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा 2600 से अधिक रिक्त पदों पर नियमित भर्ती के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित कर दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन 20 जून से शुरू होगा. जिसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाला था. लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्थगित करना पड़ा था.
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) और इसकी सहयोगी कंपनियों में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा अधिसूचना मार्च में ही जारी कर दी गई थी. इस अधिसूचना के अनुसार टेक्नीशियन ग्रेड C के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 और कॉरेस्पांडेंस क्लर्क के 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर करना है. विभाग का नोटिफिकेशन भी इसी वेबसाइट पर मिलेगा.
इन पदों पर भर्ती
- टेक्नीशियन ग्रेड C- 2000
- करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क- 150
- स्टोर असिस्टेंट- 80
- जूनियर अकाउंट्स क्लर्क- 300
- जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 40
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 40
- कुल पद- 2610
आवेदन फीस
जनरल, ईबीसी और बीसी- 1500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग- 375 रुपये
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
टेक्निकल ग्रेड C– इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो साल का आईटीआई डिप्लोमा किया होना चाहिए. इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 37 साल निर्धारित की गई है.
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क– इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. इस पद के लिए भी उम्र सीमा 18 से 37 साल निर्धारित की गई है.
कॉरेस्पांडेंस क्लर्क/स्टोर असिस्टेंट– उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. न्यूनतम उम्र सीमा 21 और अधिकतम 37 साल निर्धारित की गई है.
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ– उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए. इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 37 साल के बीच निर्धारित की गई है.
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ)– इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई किया होना चाहिए. बीसी और ईबीसी को मार्क्स में 5 फीसदी और एससी/एसटी को 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) और इसकी सहयोगी कंपनियों में रिक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें क्वॉलिफाइंग मार्क्स अनारक्षित वर्ग के लिए 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी/एसटी व महिलाओं के लिए 32 है.