बिहार पुलिस में नवसृजित 75543 पदों में से 1288 दारोगा और 194 एसआइ के पदों पर बहाली को लेकर रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया इस माह पूरी हो जाने की उम्मीद है. गृह विभाग से हरी झंडी मिलते ही बहाली का विज्ञापन निकालने के लिए इसे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेज दिया जायेगा. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि रोस्टर क्लियरेंस को लेकर सभी बिंदुओं को देखा जा रहा है. शीघ्र ही रोस्टर क्लियर कर बहाली निकाले जाने की उम्मीद है.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सीधी नियुक्ति से भरे जाने वाले पदों में सर्वाधिक 35774 पद सिपाही एवं समकक्ष के हैं. इसके साथ ही एएसआइ एवं समकक्ष के 23653, चालक सिपाही के 8927 और डीएसपी के छह पदों पर सीधी नियुक्ति होनी है. इसके लिए संबंधित चयन आयोगों को अनुशंसाएं आदि भेजने की प्रक्रिया चल रही है. सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया है. इनमें से 68360 पद सीधी नियुक्ति से भरे जाने हैं जबकि 7183 अन्य पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती होगी.
वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा अनुशंसित 21391 सिपाहियों की नियुक्ति के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में मंथन चल रहा है. पुलिस मुख्यालय ने 28 अप्रैल 2023 को ही उपरोक्त पदों के लिए चयन पर्षद को अनुशंसा भेज दी थी. इसके बाद पर्षद बहाली को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक मई महीने में ही विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिये जाने की संभावित तिथि घोषित कर दी जायेगी. सिपाही बहाली में 7903 पद विभिन्न कोटि की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. बिहार पुलिस के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पदों पर एक साथ बहाली का विज्ञापन निकलेगा.