राजपुर. बघैला व राजपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान सोमवार की रात बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर टोला स्थित एक बगीचे से 1016 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक पाते ही धंधेबाज मौके से भाग निकले. पुलिस ने मामले में तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. शराब के धंधे में पुलिस डाल डाल, तो धंधेबाज पात-पात का खेल खेल रहे हैं. इस जगह पर पुलिस एक बार रेड कर देती है, धंधेबाज दूसरी दफा धंधे के लिए दूसरी जगह तलाश लेते हैं. शराब धंधेबाजों का नेटवर्क पुलिस के नेटवर्क से ज्यादा मजबूत नजर आने लगा है. इसका परिणाम है कि अक्सर छापेमारी के दौरान पुलिस शराब बरामद कर ले रही है, लेकिन धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो जा रहे हैं. श्रीनगर सुअरा टोला मामले में भी ऐसा ही हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर उक्त जगह से भारी मात्रा में शराब बरामद की है, लेकिन धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है