सासाराम नगर. चुनाव बाद नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की दूसरी बैठक 20 जून को होगी. इस बैठक को बुलाने के लिए मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिख दिया है. बैठक के लिए पांच एजेंडे तय किये गये हैं, जिनमें दूसरे नंबर ऐसे एजेंडे को शामिल किया गया है, जिससे यह साफ झलकता है कि नगर आयुक्त को लेकर मेयर काजल कुमारी के तेवर सख्त हैं और अब तक के उनके कार्यों से वह संतुष्ट नहीं हैं. बैठक के दूसरे नंबर के एजेंडे में नगर आयुक्त जिस गाड़ी इनोवा क्रिस्टा से चलते हैं, उसे वापस करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस गाड़ी के किराये का भुगतान नगर आयुक्त करते हैं. लेकिन, इस गाड़ी को किराये पर लेने से पहले स्वीकृति नहीं ली गयी थी. हालांकि, इसके पहले आठ जून को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर आयुक्त की सेवा वापसी को लेकर प्रस्ताव सभी सदस्यों की अनुमति से पारित कर दिया गया है. हालांकि, इस बैठक से डिप्टी मेयर अनुपस्थित रही थीं. 20 को होनेवाली बैठक में पिछली बैठक की संपुष्टि भी की जायेगी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर शामिल एजेंडे के तहत कार्यालय द्वारा कराये जा रहे निविदा पर चर्चा की जायेगी. वहीं चौथे स्थान पर बिना स्वीकृति के आमंत्रित निविदा के एजेंडे को रखा गया है. इसके तहत उन सभी निविदाओं पर चर्चा होगी, जिसका नगर आयुक्त ने बिना अनुमति के कार्यादेश भी निकाल दिया है. इसके अलावा मेयर निगम की जरूरतों को देखते हुए अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है