21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची से नाम गायब होने से 250 लोग मतदान से हुए वंचित

सासाराम संसदीय क्षेत्र के करगहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 243 प्राथमिक विद्यालय बाउर पर मतदाता सूची से नाम कट जाने के चलते 250 लोगों को मतदान से वंचित होना पड़ा.

करगहर. सासाराम संसदीय क्षेत्र के करगहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 243 प्राथमिक विद्यालय बाउर पर मतदाता सूची से नाम कट जाने के चलते 250 लोगों को मतदान से वंचित होना पड़ा. इस संबंध में बाउर गांव निवासी कामेश्वर तिवारी, फुलगेना देवी, मीना देवी, सहेद्र राय, हरिराम, मिथिलेश तिवारी, मनीष कुमार, श्याम नारायण राय, अनिल साह, प्रिंस सिंह आदि लोगों ने बताया कि विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमलोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज था. हमलोगों ने अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया था. लेकिन, इस बार जब हमलोग अपने मत डालने बूथ पर पहुंचे, तो हमलोगों का नाम मतदाता सूची से गायब था. इसके चलते अपने मत के अधिकार से वंचित रह गये. गौरतलब है कि इसके पहले 243 बूथ संख्या पर कुल मतदाताओं की संख्या 1540 था, लेकिन 250 लोगों का नाम कट जाने के चलते अब इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1189 रह गयी है. यही नहीं, सैकड़ों मतदाता ऐसे हैं, जिनका वोटर लिस्ट में नाम तो हैं, लेकिन उनका नाम अपने मतदान केंद्र पर नहीं होकर 10 किलोमीटर दूर स्थित अन्य पंचायत के दूसरे मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है. इसका उदाहरण स्वरूप करगहर निवासी ओमप्रकाश सिंह के बेटे रोहित कुमार का नाम बभनी पंचायत के मतदाता सूची में दर्ज है, जो निर्वाचन आयोग की चुनाव तैयारियों की पोल खोल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें