16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर में नामित 74 शिक्षकों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र

एफआइआर में नामित (शामिल) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है.

सासाराम ऑफिस. एफआइआर में नामित (शामिल) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2006-2015 के बीच नियुक्त त्रिस्तरीय पंचायत, नगर निकाय के द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त किये गये शिक्षक, संस्थान, नियोजन इकाई व्यक्तियों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर में शामिल शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है. उन्होंने पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि इसलिए रोहतास जिले के ऐसे 74 शिक्षकों को 20 नवंबर को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के आलोक में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नियुक्त पत्र वितरण की कार्रवाई नहीं की जाये.

इन्हें नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र :

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि पत्र के आलोक में 20 नवंबर को कुल 74 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दी जाएगी, जिनमें शिक्षक-शिक्षिका कुमारी रूप माला, संतोष कुमार, संजीत कुमार, संजय कुमार नेहरू, उदय कुमार, मो. रजा, राजकुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, तुलसी पाल, मो. मरगूब आलम, मो. फरीद, आभा कुमारी, हीरा लाल पंडित, मो. जुवैद आलम, अशोक कुमार, विजयानंद पाठक, मो. शफी अहमद, रवि कुमार, मुकेश राम, राम निवास कुमार, राजकुमारी देवी, प्रमोद कुमार, शशि कुमार, विजय कुमार, मो. इरशाद, राजेश कुमार, मदन सिंह, संदीप कुमार, दिनेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार, सुरेश कुमार सिंह, कुमारी शशिकला, रीमा कुमारी, अलका कुमारी, बब्लू कुमार, ज्ञानचंद मेहता, राजेश कुमार, संतोष राम, राजू कुमार, अंजू कुमार, सुनीता कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, संजय कुमार, उदय शंकर प्रसाद, तृप्ति ऋषि, नूतन कुमारी, दीपक कुमार, पूनम कुमारी, रामावती कुमारी, माला कुमारी, प्रिती कुमारी, कृष्णावती कुमारी, राम दयाल राम, कृष्ण कुमार सिंह, रूबी कुमारी, दयापुमनी कुमारी, सबिता देवी, अमृता सिंह, सुनील कुमार, राजीव कुमार, सरिता कुमारी, आलोक कुमार, सुनील कुमार, पूजा कुमारी, सोफिया, सुमन कुमारी, ज्योति सिंह, गुलाबचंद बोस, सुनीता कुमारी, विरेन्द्र कुमार सिंह, इशरत जहां, मनोरमा लकड़ा, मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें