करगहर. करगहर स्थित किसान महासंघ के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को किसान महासंघ के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गयी. बैठक में कदवन जलाशय परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर ने कहा कि कदवन जलाशय परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए अब तक किसी भी सांसद और विधायक द्वारा प्रयास नही किया गया. अब तक जो भी प्रयास किया गया, इसमें सिर्फ किसानों का योगदान रहा है, जिसका परिणाम रहा कि 1980 तक परियोजना का प्रारूप बन कर तैयार हो गया. सांसद और विधायकों के अनदेखा करने के चलते यह परियोजना बंद है. इस परियोजना को शुरू कराने के लिए मैंने किसान महासंघ की ओर से शाहाबाद, मगध प्रमंडल और सोनांचल क्षेत्र से आने वाले सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर चालू कराने के लिए उनसे सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सभी जनप्रतिनिधि इस ज्वलंत मुद्दे को गंभीरतापूर्वक लेंगे, तो जैसे मध्य प्रदेश में सोन नदी पर बाणसागर बांध और सोन की सहायक नदी रिहंद नदी पर बांध बनाकर उतर प्रवेश सरकार किसानों को सिचाई के लिए पानी दे रहा है. वैसे ही सोनांचल क्षेत्र के किसानों को भी पानी उपलब्ध होने लगेगा. उन्होंने देश के सभी किसान संगठनों और किसानों से इस परियोजना को शुरू कराने के लिए प्रायोजित अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता रामाशीष सिंह और संचालन कामेश्वर सिंह ने किया. मौके पर कमलेश सिंह,आबिद हुसैन, ओमप्रकाश सिंह, रामयश सिंह, लक्ष्मण पासवान, दारोगा सिंह, राममुनी सिंह, हरिद्वार सिंह, वैजनाथ सिंह, विजय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, कामेश्वर साह, रामाशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है