19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति जागरण में कलाकारों ने बांधा समां, तो झूम उठे लोग

ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी के सुपर स्टार कलाकारों व लोकगायकों ने समां बांधा, तब मां का दरबार गुंजायमान हो उठा.

सासाराम ग्रामीण. जवना गली जाई वोहइजा सभे केहू जाने लगाल, माई जब माने लगलू तू, तब सब केहू माने लागल, हमारो पर फेर नजरीयां ए माई, जैसी भक्तिगीतों की छनकार से शनिवार को मां ताराचंडी धाम गूंज उठा. वाकया था मां ताराचंडी महोत्सव का. भोजपुरी के सुपर स्टार कलाकारों व लोकगायकों ने जब समां बांधा, तब मां का दरबार गुंजायमान हो उठा. शुरुआत में मां के दरबार से माता की ज्योत निकाल कर जागरण स्टेज पर स्थापित की गयी. इसके बाद मां ताराचंडी महोत्सव कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सर्वप्रथम भजन गायक बजरंग हिमांशु ने सुमिर के तारा नाम चल, ताराचंडी धाम चलअ प्रस्तुत किया. इसके बाद रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू, कलाकार गायक सह अभिनेता छोटे बाबा, विशाल गगन, आर्यन बाबू, शहनाज अख्तर, अंतरा सिंह प्रियंका, नंदनी शर्मा, अर्चना तिवारी, अंजली तिवारी, अक्षरा गुप्ता, सर्वजीत सिंह, शुभम भास्कर, आनंद तिवारी, आलोक रंजन, विकास पाण्डेय, एकता मालन, राहुल रूद्र , मनोज मंजुल ने माता रानी का एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में कलाकारों की विशेष झांकी की प्रस्तुति की जो आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं शहनाज अख्तर ने माता रानी से जुड़े अनेकों भजन व गीत प्रस्तुत किया. मौके पर रविरंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महेन्द्र साहू, जवाहर प्रसाद, फूलन पांडेय सहित कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें