14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुष्पवर्षा के साथ बैद्यनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का हुआ स्वागत

बैद्यनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रविवार से प्रारंभ हो गया. इनोग्रेशन ट्रेन का स्वागत सासाराम स्टेशन पर पुष्पवर्षा के साथ किया गया. ट्रेन शाम 6.15 बजे सासाराम स्टेशन पहुंची.

सासाराम ग्रामीण. बैद्यनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रविवार से प्रारंभ हो गया. इनोग्रेशन ट्रेन का स्वागत सासाराम स्टेशन पर पुष्पवर्षा के साथ किया गया. ट्रेन शाम 6.15 बजे सासाराम स्टेशन पहुंची. जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही भारत माता की जय की गूंज से पूरा स्टेशन गूंज उठा. स्थानीय सांसद मनोज कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन के लोको पायलट को मिठाई खिलायी व फुल माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रेन 20 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही. उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने 6.35 बजे हरी झंडी दिखाकर डीडीयू के लिए ट्रेन को रवाना किया. वंदे भारत को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली, तो कोई ट्रेन से बनारस के लिए रवाना हुआ. इस अवसर पर शाम पांच बजे से स्टेशन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. संबोधन में श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन का ठहराव तो है ही, यह चार बाबाओं का मिलन भी है. इसमें बैद्यनाथ धाम, सासाराम के सोमनाथ, गुप्तेश्वर नाथ व उत्तर प्रदेश के योगी बाबा का मिलन है. इसका ठहराव जिले के लिए सौभाग्य की बात है. वहीं, सांसद ने कहा कि हमारी सासाराम की धरती पर हमेशा ऐतिहासिक कार्य होता रहा है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेनों का ठहराव हो रहा है. हमारी कोशिश रहेगी कि आगे और ट्रेनों का ठहराव यहां हो. मौके पर पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक केके पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें