Bihar News: सासाराम. बिहार के राहतास जिले में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में बेटे ने बाप की गोली मारकर हत्या कर दी. सासाराम के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के हथनी गांव में संपत्ति के विवाद में गौरी शंकर चौधरी को उनके ही बेटे ने गोली मार का हत्या कर दी. गौरी शंकर चौधरी अपनी बेटी शादी में अपनी कुछ जमीन बेच दी थी, जिसको लेकर उनका बेटा उनसे नाराज था. इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी पुत्र हरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
काफी दिनों से पिता पर नाराज था हरेंद्र
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गौरी शंकर चौधरी अपनी बेटी की शादी करने के लिए कुछ जमीन बेच दी थी. जिस पर उनका पुत्र हरेंद्र चौधरी काफी नाराज हो गया. इस मुद्दे पर पिता पुत्र में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद में पुत्र हरेंद्र चौधरी ने अपने ही 60 वर्षीय पिता गौरीशंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है.
पोते को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
इधर, गौरी शंकर चौधरी का पोता हरेंद्र चौधरी का पुत्र बिट्टू कुमार चौधरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. परिजनों का कहना है कि संपत्ति को लेकर यह हत्या हुई है. पिता ने जमीन क्यों बेच दी, इसी बात को लेकर पुत्र से गौरी शंकर चौधरी की झड़प हुई. देखते ही देखते झड़प हरेंद्र ने बंदूक निकाली और अपने पिता पर फायर कर दी. गोली लगते ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कप का माहौल है. फिलहाल सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब