डेहरी नगर. नगर थाने से डेढ़ किलोमीटर दूरी व टीओपी दो थाने के सटे वार्ड 21 स्थित लाला मुहल्ले में चर्च के पीछे तीन दिनों में चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाया. चोर रविवार की रात राजेश कुमार के घर में खिड़की का दरवाजा व ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और अलमारी तोड़कर कर एक लाख रुपये के आभूषण व 15 हजार रुपये उड़ा लिये. बगल के रूम में सोये घर के लोगों को भनक तक नहीं लगी. इसकी जानकारी उस समय हुई, जब घर की महिलाएं झाडू लगाने के दौरान कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर शोर मचाया. इसके बाद परिजनों ने घर के पीछे से देखा, तो खिड़की की ग्रिल व दरवाजा टूटा पड़ा है. कमरे में अलमारी व बक्से का ताला टूटा है. समान बिखरा पड़ा है. वहीं, कामेश्वर सिंह के घर में घुसने का प्रयास किया. लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. इससे पहले शुक्रवार की रात इसी वार्ड के चर्च के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पति-पत्नी के कमरे से चोरों ने लगभग तीन लाख 55 हजार रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. वहीं, अरुण सिंह के घर में उसी रात चोर ने घुसने का प्रयास किया. लेकिन आहट सुनकर भाग गये. लाला मुहल्ले में तीनों दिनों में चोरी की हुई घटना से मुहल्लावासियों की नींद उड़ी हुई है. साथ ही लगभग तीन माह पहले बंद घरों में हुई चोरी की घटना की चोरों ने याद ताजा कर दी. चोरी की बढ़ती घटना से पुलिस की पैट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहा है. चोरी की बढ़ती घटना से मुहल्लावासियों में मन ही मन पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
तीन माह पहले भी बंद घरों को चोरों ने बनाया था निशाना
तीन माह पहले चोरों ने डालमियानगर सहित नगर थाना क्षेत्र में बंद चार घरों को निशाना बनाया था. नगर थाना क्षेत्र के लाला मुहल्ले में रितु राज के बंद पड़े घर में चोरों ने तीन लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया था. गांव से लौटने के बाद उन्हें 27 मार्च को पता चला था. वहीं, प्रमोद सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण व 20 हजार नकद चोरी कर लिया था. गांव से लौटने के बाद 28 मार्च को उन्हें घटना की जानकारी हुई थी. वहीं डालमियानगर थाना क्षेत्र न्यू मकराईन वार्ड संख्या 11 के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता ने 29 मार्च को दो लाख रुपये के आभूषण, 28 हजार रुपये और विपिन कुमार ने 31 मार्च को अपने घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित लगभग 55 हजार रुपये की चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी.
हाल के दिनों में हुईं चोरी की घटनाएं
हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में तीन जून को न्यू डिलियां वार्ड संख्या 21 के रहने वाले बसंत शर्मा के घर से चोरों ने छत का करकट हटाकर सीढ़ी के रास्ते घर में उतरकर एक लाख 40 हजार रुपये के आभूषण, एक मोबाइल, कुछ नकद उड़ा लिये थे. चार जुलाई को न्यू एरिया मुहल्ले के वार्ड संख्या 18 के कुंज बिहारी सिंह के घर से चोर लाखों रुपये के आभूषण व 22 हजार रुपये ले उड़े थे. वहीं, पांच जुलाई को सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के घर से तीन लाख 55 हजार रुपये के आभूषण, सात जुलाई की रात लाला मुहल्ले के राजेश कुमार के घर से चोरों ने एक लाख रुपये के आभूषण सहित 15 हजार नगद उड़ा लिया था.
सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
चोरी की घटना की जानकारी पाकर सोमवार को लाला मुहल्ले में नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व गश्ती पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. पुलिस ने मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, ताकि चोर का कोई सुराग मिल जाये. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है