कोचस. थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में सोमवार की दोपहर सगे देवर ने कुल्हाड़ी से कांट अपनी भाभी की हत्या कर दी. मृतका झामू राम की 39 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी बतायी जाती है. घटना की सूचना पहुंचे एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने आरोपित हत्यारे शंभू राम पिता सिपाही राम को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर जब्त कर लिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ टू ने बताया कि परिजनों के मुताबिक हत्या का कारण आपसी कलह होना है. आपसी रंजिश के कारण ही आरोपित शंभू राम ने अपनी भौजाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि गुड़िया देवी की गर्दन व पीठ पर चार जगह जख्म के निशान हैं. उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इससे पहले होली के दिन भी वह अपनी भाभी के साथ मारपीट की थी. घटना के समय गुड़िया का पति झामू राम घर पर नहीं था. वह किसी कार्य से सासाराम गया था. गुड़िया घर में बैठी मोबाइल से अपनी बहन से बातचीत कर रही थी. इस दौरान शंभू राम ने घर में घुस कर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है