सासाराम नगर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 28 स्थित अवधूतनगर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. मंगलवार को सासाराम अंचल के सीओ सुधीर कुमार ओंकारा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सरकारी जमीन में बनाये गये घरों की सीढ़ियों और छज्जे को तोड़ दिया. हालांकि, कुछ ऐसे भी मकानों को तोड़ा गया, जिसका आगे का बड़ा हिस्सा सरकारी भूमि में बना हुआ था. मौके पर सीओ ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय में वाद दायर किया गया था, जिसको लेकर चिह्नित अतिक्रमणकारियों को दोबारा नोटिस दिया जा चुका था. साथ ही लोगों से अपील की गयी थी कि स्वयं से अपना अतिक्रमण हटा लें, जिन्होंने हटा लिया, उन्हें छोड़कर अन्य के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि नाले सहित अन्य सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण न करें, क्योंकि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होने पर उनके विरुद्ध वाद चलाकर तोड़ा जायेगा.
शहर को भी साफ करने की जरूरत
अतिक्रमण को लेकर जिस प्रकार से सदर सीओ सुधीर ओंकार तेजी से कार्य कर रहे हैं, अगर इसी प्रकार नगर निगम अपने कुछ हिस्सों में अभियान चला दे, तो फिर शहर की कई सड़कें और गलियों की चौड़ाई दोगुनी हो जायेगी. अड्डा रोड, धर्मशाला रोड, रौजा रोड सहित अन्य सड़कें अतिक्रमण की वजह से कराह रही हैं. लेकिन, इनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. हालांकि कुछ दिन पहले ही सीओ ने रौजा रोड में अतिक्रमण को हटाया था. लेकिन, फिर से अतिक्रमणकारी वहीं आकर जम गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है