14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में चली गोली, युवक घायल

सासाराम न्यूज : सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम, बीडीओ व सीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

सासाराम न्यूज : सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम, बीडीओ व सीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

करगहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को दो गांवों में रास्ते के विवाद को लेकर चली गोली में एक ग्रामीण घायल हो गया. घायल व्यक्ति बहेरा गांव निवासी स्वर्गीय सुल्तान मियां का 45 वर्षीय बेटा मुख्तार मियां है. लोगों ने घायल को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देख बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों गांवों के लोगों के साथ बैठक की. घटना को लेकर तनाव है. जानकारी के अनुसार, पिपरा व बहेरा को जोड़ने वाले रास्ते को कुछ लोग जेसीबी से कटवा रहे थे. ग्रामीणों के विरोध करने पर गोली चला दी. इसमें मो मुख्तार मियां के पैर में गोली लगी है. बहेरा के मुखिया कमता शाह के बेटे राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिपरा गांव के गजेंद्र तिवारी और इब्राहिम अंसारी जेसीबी लगाकर रास्ता कटवा रहे थे. इसका विरोध करने पर कट्टा से फायरिंग की गयी. गोली ग्रामीण के पैर में जा लगी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर करगहर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ अजीत कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार पहुंचे. सीओ द्वारा भूमि की माप करायी गयी. उसके अनुसार विवाद सुलझाने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाली का पानी बहाने को लेकर उपजी विवाद में चली गोली में एक ग्रामीण घायल है, अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष ने बताया कि डुमरा पंचायत के मुखिया कामता साह ने गांव के पानी की निकासी के लिए पीपरा गांव तक नाली का निर्माण कराया है. लेकिन, पीपरा गांव के ग्रामीण नाली का पानी गिरने पर विरोध कर रहे हैं कि बहेरा गांव की नाली का पानी पीपरा गांव में स्थित सार्वजनिक पोखर में गिर रहा है. इससे पोखर का पानी गंदा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें