17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज करगहर, तो कल नोखा में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिन जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाएं होंगी. गुरुवार को जिले के करगहर, तो शुक्रवार को नोखा में मुख्यमंत्री लगातार दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें अपनी पार्टी व एनडीए के समर्थन में चुनावी हुंकार भरेंगे.

आज करगहर, तो कल नोखा में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम नीतीश कुमार

प्रतिनिधि, सासाराम सदर

लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिन जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाएं होंगी. गुरुवार को जिले के करगहर, तो शुक्रवार को नोखा में मुख्यमंत्री लगातार दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें अपनी पार्टी व एनडीए के समर्थन में चुनावी हुंकार भरेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसकी जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए 23 और 24 मई को जिले में बिहार के मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का आगमन हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री 23 मई को जिले के करगहर व 24 मई को नोखा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सबसे पहले 23 मई को 10:40 बजे करगहर के जगजीवन स्टेडियम, तो 24 मई को 11:10 बजे नोखा के बाजार समिति के प्रांगण में जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री के विचारों को जानने के बाद व उनके बातों को सुनने के बाद लोग केंद्र में एक मजबूत एनडीए सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. वहीं, पार्टी के जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने इस जनसभा में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए लोगों से अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें