सासाराम सदर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण जिले में थमने के बजाये बढ़ता चला जा रहा है. जिले में हर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव चिह्नित किये जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.
क्रम में मंगलवार को 22 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि इससे एक दिन पूर्व सोमवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित के मरीज पाये गये थे, तो रविवार को रिकॉर्ड संक्रमित मिले. इस दिन जिले में 176 कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इससे संक्रमितों की संख्या में अचानक उछाल देखने को मिला था.
मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में जिले के 22 और नये कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4725 तक पहुंच गयी है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में 22 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4725 हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि जिले में उक्त संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ-साथ 50 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इससे अब जिले में कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 4433 हो गयी है. अब जिले में मंगलवार तक 276 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
इसमें 49 संक्रमितों का इलाज जिले के विभिन्न आइसोलेशसन वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है, तो 227 संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेट कर किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
posted by ashish jha