सासाराम कार्यालय. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से चले सनातन तारापीठ के पीठाधीश्वर महंत उमाशंकर गिरि का बुधवार को मां ताराचंडी धाम स्थित जगद्गुरु महर्षि आंजनेश महाराज के आश्रम में स्वागत हुआ. पीठाधीश्वर ने मां ताराचंडी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद महर्षि के आश्रम में दोनों महात्माओं ने धर्म रक्षा पर विचार-विमर्श किया. महंत उमाशंकर गिरि ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन पर विकट संकट है. इस आंतरिक संकट से उबरने के लिए सनातनियों को एकजुट होकर प्रतिकार करना होगा. इसके लिए महाकुंभ में साधु-संतों से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया जायेगा. वहीं, महर्षि आंजनेश महाराज ने कहा कि देश के सनातनियों को सजग व जागरूक करने के लिए संत सदैव तैयार हैं. महाकुंभ में इस संकट से उबरने पर विचार होगा. इसके बाद रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है