20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधि संवाद में डीएम ने सुनीं समस्याएं

सासाराम न्यूज : कार्यों में आ रहे गतिरोध को दूर करें अफसर

सासाराम न्यूज : कार्यों में आ रहे गतिरोध को दूर करें अफसर

कोचस.

गुरुवार को डीएम उदिता सिंह कोचस पहुंचीं. डीएम निर्धारित समय 10.30 की जगह लगभग 12 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. इसके बाद कार्यालय सभागार में कार्यक्रम शुरू हुआ. जनप्रतिनिधि संवाद में डीएम प्रखंड की समस्याओं से रूबरू हुईं. कथराई पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने गोरिया नदी पर चेक डैम निर्माण की मांग की. कार्यक्रम में मौजूद करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष कुमार मिश्र ने उन्हें बताया कि चेक डैम के लिए डीपीआर तैयार करायी जा रही है. सरेया पंचायत के मुखिया विकास तिवारी ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की शिकायत की. डीएम ने तत्काल कार्य पर रोक लगाने का निर्देश एसडीएम को दिया. संवाद में डीएम ने अधिकारियों को कार्यों में आ रहे गतिरोध को दूर करने का निर्देश दिया. इसके बाद कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया.विभागों के स्टॉलों पर 216 लोगों ने अपनी समस्याओं को पंजीकृत कराया. डीएम ने बताया कि स्टॉलों से प्राप्त आवेदनों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन किया जायेगा. इससे पहले प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

बैरंग लौटे महादलित बस्ती के दर्जनों फरियादी

अपनी मांगों को लेकर बलथरी पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य अनिल मुसहर के नेतृत्व में बलथरी महादलित बस्ती के दर्जनों फरियादी पहुंचे. लेकिन, डीएम से मिले बिना ही बैरंग घर वापस लौटना पड़ा. नौवां गांव में श्मशान घाट के लिए अपनी फरियाद नहीं सुनी जाने पर ग्रामीणों ने सीओ का घेराव कर न्याय की गुहार लगायी. मौके पर एडीएम रविकांत सिन्हा, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, सीएस मणिराज रंजन, जिला उद्योग प्रबंधक आशीष कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी जफर हसन, बीडीओ दीपचंद्र जोशी, सीओ विनीत व्यास, बीपीआरओ सुमित कुमार चौधरी, पीओ प्रमोद कुमार, एलइओ शैलेंद्र कुमार, बीसीओ अश्विनी कुमार, सीडीपीओ रुबी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें