संझौली. पुलिसिया पिटाई से जख्मी संझौली बाजार स्थित शिव मंगल ट्राॅमा सेंटर के चिकित्सक डॉ अजय कुमार और उनके बेटे डॉ गौरव कुमार अभिषेक को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार की देर रात पीएमसीएच से रेफर कर दिया गया. दोनों जख्मियों का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना से क्षुब्ध आइएमए के अध्यक्ष डॉ सचिन कुमार सिंह ने कहा कि संझौली पुलिस की इस कृत्य का उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी. इसके लिए आइएमए की बैठक आहूत की गयी है. बैठक में रणनीति तय कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर जख्मी डॉक्टर के छोटे भाई विजय चौधरी ने कहा कि मेरे भाई व भतीजे को थाना में ले जाकर पुलिस ने बुरी तरह पिटाई की है. मेरे डॉक्टर भाई के बायें हाथ की हड्डी टूट गयी है. चेहरे और कमर के पीछे काफी चोटें आयी हैं. उनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष अनीता राज ने कहा कि डॉक्टर व उनके बेटे के साथ थाने में कोई मारपीट नहीं हुई है. कुछ समय के लिए हिरासत रखा गया था. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया था. इधर, एसआइ शिवम कुमार के भी जख्मी होने की सूचना है. हालांकि, वह थाने में सामने आने से परहेज कर गये. मोबाइल पर कहा कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता.
बिना वर्दी रौब झाड़ने में हुई झड़प
21 जून यानी शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे संझौली स्थित शिव मंगल ट्राॅमा सेंटर के चिकित्सक डॉ अजय कुमार और उनके बेटे डॉ गौरव कुमार अभिषेक के साथ पुलिस की झड़प हो गयी थी. उस समय पीड़ित डॉक्टर की पत्नी शशि देवी ने बताया था कि मेरा बेटा डॉ गौरव कुमार अभिषेक क्लिनिक के सामने मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. तभी सड़क की दूसरी और से सादे लिबास में एसआइ शिवम कुमार ने उसे इशारे से अपने पास बुलाया. वह पुलिस को समझ नहीं सका और उन्हें अपने पास आने को कहा. इसी बात से भड़के एसआइ ने मोबाइल पर कुछ लोगों को बुलाया और फिर सभी ने मिलकर मेरे पति और बेटे की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद मेरे पति, बेटे व दो स्टाफ को थाना ले गये. मेरे पति और बेटे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हैं. उन्होंने कहा कि क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की एक-एक हरकत दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है