सासाराम सदर. 35 काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल आठ लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया. इनके नामांकन के बाद अब काराकाट के चुनावी रण में कुल 19 प्रत्याशियों ने ताल ठोक दिया है. हालांकि, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है. पांचवें दिन नामांकन करने वालों में सबसे पहले अभ्यर्थी संजय प्रसाद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वलोक हित पार्टी की ओर से निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद जनतंत्र आवाज पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम ने पर्चा भरा, फिर निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा, भारतीय आम अवाम पार्टी से अवधेश पासवान, राजपा सत्य से प्रिंस कुमार, निर्दलीय से प्रिंस कुमार सहित ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से प्रियंका प्रसाद ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, नामांकन से पहले उक्त प्रत्याशियों को बारी-बारी से जिला निर्वाची कार्यालय में ही नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों ने प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों का वोटर लिस्ट से नाम का सही से मिलान किया. इस दौरान आवेदन में जो भी कमियां पायी गयी, उसे ठीक किया गया. इसके बाद प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है