एक जून शनिवार को होगा मतदान, तैयारी लगभग पूरी प्रतिनिधि, सासाराम सदर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में उतरने के वाले प्रत्याशियों का चुनावी शोर गुरुवार को थम गया. अब बूथों पर वोटिंग करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. एक जून शनिवार को बूथों पर वोटिंग होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशियों ने हुंकार भरी है. इसमें पार्टियों के उम्मीदवार व उनके समर्थक समेत तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के दौरान उमस भरी गर्मी व लू की आफत के बीच भी प्रत्याशी व उनके समर्थक क्षेत्रों में खूब पसीना बहाया. अब तो चुनाव प्रचार थम गया है. इसके कारण लोकसभा क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर रोक हो गयी है. इस दौरान प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने अपील करने लगे हैं. ये हैं काराकाट लोस क्षेत्र के चुनावी मैदान में प्रत्याशी का नाम- दल का नाम धीरज कुमार सिंह- बहुजन समाज पार्टी राजाराम सिंह- सीपीआईइ(माले) अजीत कुमार सिंह- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) अवधेश पासवान-भारतीय आम आवाम पार्टी उपेंद्र कुशवाहा-राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदीप कुमार जोशी-राष्ट्र सेवा दल प्रयाग पासवान-सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) प्रियंका प्रसाद- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन राजेश्वर पासवान-अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) विकास विनायक-जन जनवादी पार्टी पवन सिंह-निर्दलीय इंद्रराज रौशन-निर्दलीय राजा राम सिंह-निर्दलीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है