बैठक में निर्णय, कर्मी रहेंगे मुस्तैद प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण जिले में लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बिजली की निरंतर आपूर्ति होती रहेगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के दौरान विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया गया है. इसकी जानकारी विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सासाराम डिवीजन में अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मतदान के दिन पूरी टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि, किसी भी बूथ पर एक क्षण के लिए भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो. सभी बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए कई स्तर पर व्यवस्था की गयी है. बूथ पर बिजली से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के साथ बैठक की गयी. उन्हें निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाये रखेंगे. इसके साथ ही कनीय अभियंताओं को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे एक-एक घंटे पर बिजली उपलब्धता की जानकारी वाट्सएप ग्रुप में डालते रहेंगे. वाट्सएप ग्रुप के जरिये बूथ नंबर, लोकेशन एवं बीएलओ को भी सूचना देंगे. स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बूथ को प्रीविलेज मोड में करने की सूचना संबंधित कार्यपालक अभियंता को देंगे. सहायक अभियंताओं को पीएसएस में रह कर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गयी है. अभियंताओं को मिली जिम्मेदारी उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या से निबटने के लिए सभी 33/11 केवी के वैकल्पिक स्रोत को चार्ज रखने को कहा गया है. बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति का दायित्व कार्यपालक अभियंताओं की होगी. 31 मई की शाम छह बजे से दो जून की सुबह आठ बजे तक जूनियर इंजीनियर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में चार गैंगमैन के साथ उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है