सासाराम कार्यालय. नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है. अब तक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे रहा था, लेकिन बुधवार से सीधी कार्रवाई होने लगी है. शहर की हृदयस्थली महात्मा गांधी चौक से चौखंडी पथ तक कई बार निगम ने अतिक्रमण अभियान चलाया. लेकिन, कर्मचारियों व अफसरों के हटते ही दुकानदार सड़क का फिर अतिक्रमण कर लेते थे. लेकिन इस बार निगम ने पैंतरा बदला है. बुधवार की कार्रवाई में निगम के अफसरों ने गांधी चौक के समीप बम भोला स्वीट्स से पांच हजार रुपये जुर्माना ऑन द स्पॉट वसूला, क्योंकि इस दुकानदार को पिछली बार के अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. न तो उसने नोटिस का जवाब दिया था और न ही अतिक्रमण हटाया था. इसके साथ ही निगम का सख्त रुख देख शटर गिरा कर भागने वाले नौ दुकानदारों की दुकानों पर निगम के अफसरों ने अपना ताला जड़ दिया. फिर क्या था? माहौल टेंशन वाला हो गया. दुकानदार निगम कार्यालय की ओर दौड़ पड़े. जुर्माना भरने या नहीं भरने के लिए नियम-कानून की दुहाई दी जाने लगी. लेकिन, सभी से करीब 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
इस संबंध में निगम के सिटी मैनेजर अजहर हुसैन ने बताया कि गत 27 अगस्त 2024 को धर्मशाला रोड में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला था. उस समय सड़क का अतिक्रमण करने वाले नौ दुकानदारों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. इन दुकानदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. बुधवार को इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी, जिसमें से एक ने पांच हजार रुपये जुर्माना तत्काल दिया. शेष दुकान बंद कर भाग निकले. उनके शटर पर निगम की ओर से ताला बंद किया गया. इसके बाद अधिकांश दुकानदार निगम कार्यालय आये और जुर्माना का रकम भरने की प्रक्रिया को पूरा कर उनके दुकान को मुक्त करा दिया गया.कचरा और पॉलीथिन के विरुद्ध भी चला अभियान
सिटी मैनेजर ने बताया कि बुधवार को अतिक्रमण के साथ यत्र-तत्र कचरा फेंकने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया. इस अभियान में एक दुकानदार से कचरा निष्पादन में कोताही बरतने और एक दुकानदार से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौराहा के साथ शहर के अन्य हिस्सों में अभियान चलाया जायेगा. ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है