सासाराम सदर. समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभिकरण भवन में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी. इस दौरान अंचलवार ऑनलाइन म्यूटेशन रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. रिपोर्ट के अनुसार केवल पांच अंचल ही ऐसे हैं, जिनमें 95 फ़ीसदी से उपर लंबित मामले निपटाए गए हैं. जबकि 10 अंचलो में 90 से 95 फ़ीसदी तक लंबित आवेदनों का निपटान किया गया है. शिवसागर, चेनारी, सासाराम और संझौली प्रखंड में 90 फ़ीसदी से कम आवेदनों का निपटान किया गया है. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन-2, भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करनी होगी. दाखिल खारिज परिमार्जन के लिये निर्धारित समय में करना होगा, नहीं तो संबंधित अंचलाधिकारी पर कार्रवाई होगा. वहीं डीएम ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार अंचल कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ आयोजित करना होगा और जनता दरबार में आए मामलों को गंभीरता से लेते हुए हल कराना होगा. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्षों को भी चौकस रहना होगा. इसके अलावा डीएम ने जिन पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल जमीन उपलब्ध कराये का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,डीडीसी विजय कुमार पाण्डेय,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अलावा सभी एसडीएम,डीसीएलआर,अंचलाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है