सासाराम ग्रामीण. सासाराम शहर के पूर्वी इलाके में स्थित मदैनी बिजली फीडर में सोमवार की देर रात करीब दो बजे करेंट लगने से बिजली विभाग के एक मानव बल की मौत हो गयी. मृतक बघैला थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्ता का करीब 35 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. घटना के बाद मंगलवार की सुबह करीब सात बजे मृतक के परिजनों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दी. इसके कारण करीब आधे घंटे तक पोस्ट ऑफिस चौक पर परिचालन बाधित हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया और परिचालन पूर्णरूप से बहाल हुआ. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मदैनी फीडर के इलाके में सोमवार की रात कुछ जगहों पर तार में गड़बड़ी थी. उसे ठीक करने के लिए पावर ग्रिड में लाइन शटडाउन की गयी थी. शटडाउन के बाद विद्युत सप्लाइ शुरू करने के लिए शटडाउन को प्रिंस कुमार हटा रहा था. तभी अचानक से शटडाउन स्वीच स्पार्क करने लगा. इसी दौरान उस स्विच को ठीक करने का प्रयास करने लगा. स्वीच को ठीक करने के लिए उसके संपर्क में आया, तो उसे करेंट ने चपेट में लिया. ग्रिड में मौजूद कर्मियों ने उसे इलाज के सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ ग्रामीण उज्ज्वल कुमार ने बताया कि मानव बल की मौत स्वीच स्पार्क करने के दौरान उसके संपर्क में आने से हुई है. परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है