सासाराम ग्रामीण. शहर के कुशवाहा सभा भवन के समीप स्थित बंधन बैंक में सोमवार को आग लगी. इसके कारण बैंक सहित आसपास की दुकानों में अफरातफरी मच गयी. आग धीरे-धीरे एसी के तार में पहुंचकर पूरे बैंक में फैल गयी. आग की लपटें व बैंक में धुएं के कारण ग्राहक व बैंककर्मी बैंक से बाहर भागने लगे. आग बढ़ती हुई अंदर की ओर चली गयी और फर्नीचर को आगोश में ले लिया. इससे बैंक में फर्नीचर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे. कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक शाखा के अंदर लगे कई एसी, पंखे समेत काफी एरिया की फार-सीलिंग जल गयी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, इस संबंध में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया बैंक में आग लगी थी. दो एसी सहित कई उपकरण जले है. इसकी चर्चा है. लेकिन, बैंक प्रबंधन के द्वारा आग लगने की सूचना नहीं दी गयी है. बैंक में लगे अग्नि उपकरण की जांच होगी. यदि मानक के अनुकूल अग्नि उपकरण नहीं पाये गये, तो कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है