13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना, दरभंगा, वैशाली के बाद अब सासाराम में आग ने मचाया तांडव, झोपड़ी में आग लगने से 4 की मौत

बिहार में बीते कुछ दिनों से आग का तांडव जारी है. पटना के पाल होटल और दरभंगा में एक शादी के दौरान हुई अगलगी में की लोगों की जान गई. वहीं अब सासाराम में आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.

Fire In Bihar : बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से लगभग हर जिले से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. अब ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं.

आग में झुलसने से चार की मौत

बताया जा रहा है कि शनिवार को रूपहथा गांव के एक महादलित परिवार के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और घर के छह लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर बचाव के प्रयास जारी हैं. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव का माहौल गमगीन है.

रोहतास में अगलगी की दूसरी बड़ी घटना

इस गर्मी में रोहतास जिले में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है. जिसमें लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले कुछ दिन पहले कछवा थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read: बोधगया में दिनदहाड़े जापानी महिला से लूटपाट, कैश से भरा बैग लेकर लुटेरे हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें