24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से 2023 में राइस मिल में शिफ्ट किया गया था कारोबार

सासाराम न्यूज : गजानन सिद्धिविनायक फूड प्रालि से जब्त लॉटरी टिकट के साथ पांच धराये

सासाराम न्यूज : गजानन सिद्धिविनायक फूड प्रालि से जब्त लॉटरी टिकट के साथ पांच धराये

सासाराम ग्रामीण.

चेनारी के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धिविनायक फूड प्रालि से जब्त प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का कारोबार इस राइस मिल की आड़ में करीब डेढ़ वर्ष से चल रहा था. इसके पहले यह धंधा झारखंड के धनबाद में चल रहा था. उसके बाद राइस मिल को लॉटरी के कारोबार के लिए सेफ जोन बना गया. इसी राइस मिल में बड़े पैमाने पर लॉटरी के टिकटों की छपाई होती थी. उसे देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जाती थी. इस कार्य में सैकड़ों लोग लगे थे, जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, लॉटरी के टिकट का कारोबार झारखंड के धनबाद में वर्षों पूर्व स्थापित हुआ था, जहां से वर्ष 2023 के अगस्त माह के आसपास इस राइस मिल में शिफ्ट किया गया था. पुलिस ने मिल से करोड़ों का सामान बरामद करते हुए इस कांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में कई लोग जद में आ सकते हैं.

मिल मालिक की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी यह पता नहीं चल सका है कि गजानन सिद्धिविनायक फूड प्रालि का मालिक कौन है. जिस भूमि पर मिल स्थापित की गयी है, वह भूमि किसकी है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने कुछ जानकारी इकट्ठा की है. इसके साथ राइस मिल के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि राइस मिल के बारे में उद्योग विभाग सहित अन्य सरकारी तंत्र के माध्यम से पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

राइस मिल बंद हुई, तो कई पैक्स अध्यक्ष होंगे बर्बाद

पुलिसिया कार्रवाई के बाद राइस मिल जुड़े पैक्स अध्यक्षों की चिंता बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार, इस मिल से करीब 10 पैक्स जुड़ी है. करीब 62 सौ क्विंटल धान मिल में जमा हो चुका है. यह राइस मिल जिले का सबसे बड़ा उसना प्लांट है. ऐसे में अगर मिल पर कोई आंच आती है, तो पैक्सों को अपना रुपया फंसने का डर सताने लगा है. इसका असर पैक्सों से जुड़े किसानों पर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें