12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटों के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत

सोमवार की अहले सुबह बंजारी झुनझुन मोड़ के समीप डेहरी की तरफ से आ रही कार और लूना की जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बंजारी निवासी बबलू कुमार की मौत हो गयी. इसके साथ ही 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी.

अकबरपुर. रविवार की देर शाम सम्हुता मुख्य सड़क पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि सोमवार की अहले सुबह बंजारी झुनझुन मोड़ के समीप डेहरी की तरफ से आ रही कार और लूना की जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बंजारी निवासी बबलू कुमार की मौत हो गयी. इसके साथ ही 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. दरअसल, सोमवार की सुबह कार और लूना की टक्कर में बबलू कुमार और 12 वर्षीय मौसम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लाया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया. मगर एक घायल बबलू कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को घंटों जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों को रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद तथा अंचल अधिकारी सुशी कुमारी समझाने का प्रयास करते नज़र आये. वहीं, नावाडीह गांव में सोमवार की सुबह पंकज कुमार एवं लखन कुमार के शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही पूरा गांव चीत्कार से दहल उठा और लोग बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

दोनों एक-दूसरे के थे बगलगीर

नावाडीह अपने घर से अकबरपुर बाजार करने के लिए दोनों निकले थे. बाज़ार आने के दौरान दोनों की बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें पंकज कुमार (21) पिता सत्यनारायण चंद्रवंशी ट्रैक्टर ड्राइवर था, जबकि लखन कुमार दैनिक मजदूरी करता था. वह अपने पीछे एक पुत्री को छोड़ गये. वहीं, इस घटना में रविवार की देर रात तिलौथू के बाबूगंज निवासी रजनीश कुमार की मौत हो गयी. दो घायलों का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि रविवार की देर शाम सम्हुता मुख्य सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में मौके पर ही पंकज और लखन की मौत हो गयी थी. वहीं, देर रात घायलों में एक रजनीश कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इधर, सोमवार की सुबह बंजारी झुनझुन मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में बबलू कुमार नामक एक व्यक्ति की जान चली गयी, जबकि मौसम कुमार गंभीर रूप से घायल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें