सासाराम सदर. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के काली स्थान स्थित एकादश हनुमान मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी, जो गाजे-बाजे, घोड़े के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान नगर पूजा समिति, महिला मंडल गायत्री परिवार, कायस्थ विकास परिषद, जनहित फाउंडेशन के साथ-साथ कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा. जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूमते रहे. इधर शोभायात्रा से पूर्व समिति की ओर से एकादश हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद हनुमान ध्वज दिखाकर शोभायात्रा एकादश हनुमान मंदिर से शुरू की गयी, जो कचहरी, सदर अनुमंडल कार्यालय, कचहरी-करगहर चौक, नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय, मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए गौरक्षणी, दुर्गा मंदिर से कुराईच स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंची. इस दौरान कचहरी के समीप हनुमान मंदिर, गौरक्षणी दुर्गा मंदिर के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. तो वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शरबत, मिठाई व पानी की स्टाल लगाया गया था.
एकादश हनुमान मंदिर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
नुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के काली स्थान स्थित एकादश हनुमान मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी, जो गाजे-बाजे, घोड़े के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement