दिनारा/अकोढ़ीगोला. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दिनारा प्रखंड के नटवार व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अकोढ़ीगोला व डेहरी में रविवार को सभा और रोड शो किया. नटवार गांव स्थित अंबिका जी राइस मिल में आयोजित जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि 1990 के दशक में लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे. नौकरी के बदले जमीन लेने का काम करते थे. अगर महागठबंधन की सरकार बन गयी, तो कानून बनाकर गहना और जमीन लूटने का काम करेंगे. उन्होंने राजद व कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन वाले झूठ बोलते हैं कि संविधान और आरक्षण पर खतरा है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग केवल आप लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी ने पांच सौ साल से टेंट में रह रहे राम लला को भव्य मंदिर बनाकर प्राणप्रतिष्ठा कराने का काम किया है. उन्होंने प्रत्याशी बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के संबंध में कहा कि जब मैं जमुई से पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तो उन्होंने मेरे साथ भाई का फर्ज निभाया था. एक जून को आप सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर इवीएम के दो नंबर के बटन को दबाकर कमल छाप पर वोट करें और प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें. उधर, अकोढ़ीगोला प्रेमनगर खेल मैदान में रविवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी रालोमा के उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चिराग चिराग पासवान ने कहा कि छह चरण के चुनाव में मतदान के बाद मोदी की सरकार बनानी तय हो गयी है. उपेंद्र कुशवाहा की क्षमता को सब जानते हैं. इन्हें मौका देना चाहिए. डबल इंजन की सरकार चल रही है. इसलिए उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से जिताएं. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि काराकाट के लोगों को विचार करना है कि विकास के साथ जाना है कि विनाश के साथ. परिवारवादी लोग चाहिए कि देश का विकास करने वाला चाहिए. राम मंदिर बनाने वाले चाहिए कि विरोध करने वालों को आना चाहिए. अगर गलती से भी महागठबंधन की सरकार बन गयी, तो सोच लीजिए फिर कैसी सरकार बनेगी? भ्रष्टाचारियों से बचना होगा. राम मंदिर बन गया, अबकी बारी मथुरा की है. इसलिए विचार कर वोट करिए. नटवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता नटवार मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व संचालन विजय क्रांति व जग नारायण साह ने किया. सभा को मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा, अजीत राय, राजेंद्र सिंह व अमित राय ने संबोधित किया. मौके पर दी डीपीएस के निदेशक अखिलेश सिंह, गीटु तिवारी, हृदया कुशवाहा, रविकांत पांडेय, संतोष शर्मा आदि मौजूद थे. तो उधर प्रेमनगर मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा (रा) प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष कमलेश राय ने किया. मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज, हुलास पांडेय, असरफ अली, नंद कुमार सिंह, बसंत कुमार राय, रविशंकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवहा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है