17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी छात्रों से नामांकन शुल्क लेना गलत : डॉ विद्या शंकर

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित कॉलेज एससी-एसटी छात्रों से नामांकन शुल्क सहित अन्य शुल्क ले रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के आदेशों का उल्लंघन है.

सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित कॉलेज एससी-एसटी छात्रों से नामांकन शुल्क सहित अन्य शुल्क ले रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के आदेशों का उल्लंघन है. ये बातें शेरशाह कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विद्या शंकर ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कही हैं. उन्होंने विज्ञप्ति में छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने के आदेश की याद दिलाते हुए कहा है कि छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों से पैसे नहीं लेने के लिए विभागीय संकल्प संख्या 1457 दिनांक 24/7/2015 को पारित हुआ था. लेकिन, कॉलेज द्वारा इसकी अवहेलना की गयी, जिसके पश्चात हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट बताया कि छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाये. इसके बावजूद कॉलेज न्यायादेश का उल्लंघन करते हुए मनमाने ढंग से पैसे की उगाही कर रहे हैं. जब छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय में इसकी जानकारी दी गयी, तो 13 अप्रैल 2024 को छात्र कल्याण अध्यक्ष ने पत्र निर्गत किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कॉलेज को आदेश दिया गया कि स्नातक सेमेस्टर दो के नामांकन में छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाये. यदि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त होती है, तो सारी की सारी जवाबदेही कॉलेज के प्राचार्य की होगी और उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इन आदेशों के उपरांत भी चाहे वह संबद्ध कॉलेज हो या संघठक कॉलेज हो, सभी अपना अपना तर्क देते हुए न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कॉलेज का कोष बढ़ा रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में असंतोष व्याप्त है. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है कि हालांकि विगत 10 मई 2024 को हाइकोर्ट के न्यायाधीश पीबी बजंत्री और अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को न्यायालय आदेश के अवमानना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें