24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवन जलाशय : अब आर-पार के मूड में किसान महासंघ

किसान महासंघ ने बुधवार को बैठक कर कदवन जलाशय और एमएसपी को लेकर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता आबिद हुसैन ने की. किसानों का कहना है कि पानी का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है और सरकार गहरी नींद में सोई हुई

दिनारा. किसान महासंघ ने बुधवार को बैठक कर कदवन जलाशय और एमएसपी को लेकर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता आबिद हुसैन ने की. किसानों का कहना है कि पानी का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है. लालू जी और नीतीश जी ने कदवन जलाशय पर तनिक भी विचार नहीं किया. नीतीश कुमार चौथा कृषि मैप जारी करने वाले हैं, लेकिन कदवन जलाशय पर कुछ देने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, मध्यप्रदेश सरकार बाणसागर परियोजना को चुस्त-दुरुस्त कर अपने किसानों को पानी दे रही है. उत्तरप्रदेश सरकार रिहंद बांध से अपने किसानों को पानी दे रही है. लेकिन, बिहार सरकार चुप्पी साधे हुई है. बिहार की जनता जात-पांत की चादर ओढ़े आंख बंद कर अपने टैक्स का पैसा गिरते हुए पुलों का नजारा देख रही है, जो बहता जा रहा है. लेकिन अब किसान महासंघ ने कमर कस ली है कि जब तक कदवन जलाशय का निर्माण कार्य नही हो जाता, तब तक अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. इसके लिए बिहार सरकार गोलियों, किलों, पानी की बौछारों से कितना भी वार करेगी, किसान महासंघ गोली खाने को तैयार है. बैठक में कमलेश सिंह पटेल,कामेश्वर सिंह, राम भरत सिंह, श्री निवास चौबे, ओमप्रकाश यादव, उमाशंकर सिंह, उमाशंकर प्रसाद, लक्ष्मण भारती, राकेश सिंह, रामयस सिंह, हनुमान साह,जाकिर आलम, जनार्दन पाठक इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें