नासरीगंज. सरस्वती क्लब धनाव इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान पर दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन धनाव मुखिया अफसाना खातून व समाजसेवी शाहिद हुसैन ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें फाइनल महामुकाबला कर्मा और हरिहरगंज टीम के बीच खेला गया. हरिहरगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कर्मा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में सात विकेट खोकर 44 रनों के स्कोर खड़ा किया. 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरगंज की टीम छह ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 35 रन ही बना सकी. इस तरह से कर्मा की टीम ने हरिहरगंज टीम को नौ रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. कर्मा टीम की जीत में रोशन विराट, अनि, सागर, शंकर, योगराज, कुंदन, अंकित, राहुल मिश्रा, अभिनाश, दीपू ने अहम भूमिका निभायी. इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच कर्मा टीम के अमित कुमार व टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज का शानदार पुरस्कार युवराज को मुख्य अतिथियों ने देकर सम्मानित किया. स्कोरर की भूमिका में मंजीत कुमार व अंपायर की भूमिका में मनीष व कुंजन थे. विजेता व उपविजेता टीम को अध्यक्ष सुदामा सिंह, उपाध्यक्ष भीष्म नारायण सिंह, मनोज सिंह, रेवती सिंह व धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य अतिथियों ने शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर बिट्टू कुमार सिंह, चंदन कुमार, मीकू सिंह, लवनीश कुमार, मनीष, गोलू, करण, धीरज, आकाश, मनोहर, हिरण, अमर, किशनरायन, चुली, शमीम, विकास, अप्पू, पंकज, राजा, मंजीत, शुभम, आशीष, सुधीर, रोहित, राहुल, रितिक व शुभम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है