12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्ग जंप में कुसुम व इरफान अंसारी रहे अव्वल

सासाराम न्यूज. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

सासाराम न्यूज.

जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

सासाराम ऑफिस़

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन भी शानदार रहा. गुरुवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज में कबड्डी अंडर 14, 17, 19 बालक-बालिका, क्रिकेट का चयन ट्रायल हुआ. खो-खो के बालक अंडर 19 में अनुसूचित जाति प्लस टू विद्यालय बिसेनीखुर्द नोखा का सूरज विजेता रहा. हालांकि, बारिश होने के कारण कुछ प्रतियोगिता का परिणाम नहीं आ पाया. खबर लिखे जाने तक विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही थीं. हालांकि, कुछ का परिणाम पूर्व में ही आ गया. एथलेटिक्स की 100 मीटर बालक अंडर 14 दौड़ में दरिगांव के विकास कुमार ने प्रथम, सासाराम के अभिषेक कुमार ने द्वितीय व हर्षित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालिका अंडर 14 दौड़ में सासाराम की नेहा कुमारी प्रथम, मेयारी बाजार की शुभम कुमारी व प्रिया कुमारी क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. 100 मीटर बालिका अंडर 19 दौड़ में सासाराम की कुसुम कुमारी ने प्रथम, पार्वती कुमारी ने द्वितीय व तिलोखर की निराशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी 100 मीटर बालक अंडर 19 दौड़ में डिहरी के इरफान अंसारी ने प्रथम, डालमियानगर के अभिषेक कुमार ने द्वितीय व सासाराम के रोहित कुमार ने तृतीय, 1500 मीटर बालिका अंडर-19 दौड़ में कोचस की रागिनी कुमारी ने प्रथम व कविता कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

1500 मीटर बालक अंडर 19 दौड़ में डिहरी के मनोज कुमार ने प्रथम, कोआथ के प्रिंस कुमार ने द्वितीय व बिक्रमगंज के विकास कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उसी तरह 5000 मीटर बालक अंडर 19 दौड़ में गोगारी काराकाट के चंदन कुमार ने प्रथम, सोनू कुमार ने द्वितीय तथा आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. 5000 मीटर बालिका अंडर 19 में कोचस की कविता कुमारी ने प्रथम व राखी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

कुसुम व इरफान की रही लंबी कूद

इसी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लॉन्ग जंप इवेंट में बालक-बालिका की कूद लंबी रही. बालिका अंडर 19 में कुसुम कुमारी ने 3 गुणे 92 मीटर व 3 गुणे 41 मीटर जंप कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अंजलि कुमारी ने 3 गुणे 33 मीटर जंप कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. उसी तरह लाॅन्ग जंप के बालक अंडर 19 इवेंट में इरफान अंसारी ने 5 गुना 80 मीटर जंप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. विनय कुमार ने 5 गुना 30 मीटर जंप कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. गुड्डू कुमार ने 5 गुना 3 मीटर जंप कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.

शॉट-पुट में ज्योति व शिवम ने बनायी अपनी जगह

शॉट-पुट इवेंट के बालिका अंडर 19 में ज्योति कुमारी ने प्रथम, वर्षा कुमारी ने द्वितीय तथा कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी शॉट-पूट बालक अंडर 19 में डिहरी के शिवम कुमार ने प्रथम, रकसियां के निकेश कुमार ने द्वितीय तथा विशाल कुमार मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ज्योति व कमल ने पाया पहला मुकाम

डिस्कस थ्रो इवेंट के बालिका अंडर 19 में सासाराम की ज्योति कुमार ने डिस्कस को दूर थ्रो कर प्रथम स्थान हासिल किया. अवधेशनगर काराकाट की रिंकू कुमारी ने द्वितीय तथा तिलोखर की कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डिस्कस थ्रो बालक अंडर 19 में बिक्रमगंज के कमल नयन कुमार ने प्रथम तथा बिक्रमगंज के पवन कुमार पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इधर, जेवलीन थ्रो के बालक अंडर 19 में गोसलडीह के शुभम कुमार ने प्रथम, काराकाट के सोनू कुमार ने द्वितीय तथा सेंदुआर के प्रियांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कुश्ती में बनायी अपनी जगह

इधर, खेल भवन में आयोजित कुश्ती की प्रतियोगिता में एक दूसरे से खिलाड़ी खूब भीड़े. बालक अंडर 14 में बिट्टू कुमार, अंडर 17 में दीपक कुमार, अंडर 19 में हिमांशु राज ने जीत हासिल की. बॉक्सिंग के बालक अंडर 14 में शुभम कुमार चैंपियन बने. अंडर 19 में अंशु राज तथा बालिका अंडर 17 में याचिता सिंह चैंपियन बनीं. योगा के बालिका अंडर 14 में नव्या कुमारी चैंपियन बनीं, बालक अंडर 14 में आदित्य कुमार चैंपियन बने तथा बालिका अंडर 17 में नैन्सी कुमारी चैंपियन हुईं. ताइक्वांडो के बालिका अंडर 17 में शगुन कुमारी चैंपियन रहीं. अंडर 14 में मनोकामना कुमारी चैंपियन बनीं. बालक अंडर 14 में नवनीत कुमार चैंपियन, बालक अंडर 17 में मनीष वर्मा चैंपियन बने. भारोत्तोलन के बालक अंडर 17 में सत्यम कुमार चैंपियन, बालिका अंडर 17 में तृप्ति सिंह, बालक अंडर 19 में रोहित कुमार, बालिका अंडर 19 में अंजलि कुमारी चैंपियन बनी. वॉलीबॉल के अंडर 17 बालिका में उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथी विजेता रही, जिसमें काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, नंदिनी कुमारी, प्रिया कुमारी, अर्चना कुमारी, लवली कुमारी शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें