करगहर. सासाराम-चौसा पथ पर बिलासपुर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह पांच बजे सड़क पार कर रहे एक मजदूर को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक नोखा थाना अंतर्गत बन नोखा रघुनाथपुर गांव निवासी कवल चौधरी का 60 वर्षीय बेटा शिवजी चौधरी बताया जाता है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम चौसा पथ को जाम कर लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर निकुंज भूषण प्रसाद, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, सीओ अजित कुमार के समझाने बुझाने के बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए. घटना के संबंध करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतक शिवजी चौधरी बिलासपुर गांव में स्थित एक राइस से भूसी लादने के लिए आया था. मंगलवार की सुबह सड़क पार कर वह बिलासपुर गांव में जा रहा था, तभी कोचस की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मजदूर को कुचल कर भाग रहे ट्रक को चालक सहित सेमरिया मिल के समीप से पकड़ कर थाने लाया गया है. जहां कानूनी प्रक्रिया पुरा करने के बाद चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है