तिलौथू. मोहम्मद गजनी ने इस देश को 17 बार लूटा. मुगलों व अंग्रेजों ने लूटा. इसके बाद इस देश में कांग्रेस की सरकार आयी, जिसने देश को 55 साल तक लूटा. ये बातें तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में सोमवार को राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवेश कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बटन दबाती थीं, तब मनमोहन सिंह कुछ करते थे. लेकिन, अब भारत बदल गया है. भारत अब मेक इन इंडिया हो गया है. आप लोग एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाइए. इस देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में ललटेनिया युग अब समाप्त हो गया है. अब लालटेन सिर्फ लालू जी के घर में जलता है और उसका प्रकाश उन्हीं के परिवार को मिलता है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी का बेटा हेलीकॉप्टर में सावन में मछली खा रहा था. भगवान का यह प्रकोप है कि 35 वर्ष का नौजवान व्हीलचेयर पर चल रहा है. यह सब ईश्वर का प्रकोप है. बेटा क्रिकेट नहीं खेल पाया, तो उसे डिप्टी सीएम बना दिया. जिस बेटे ने अपनी पत्नी को मार कर भगा दिया, उसे मंत्री बना दिया. अब बेटी को सांसद बना रहे हैं. वे सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार पूरे बिहार और देश का विकास चाहते हैं. बिहार से गुंडाराज को समाप्त कर दिया गया है. पाकिस्तान अब पूरी तरह ठंडा हो गया है. अभी बिहार में डबल इंजन की सरकार चलेगी. अगर मैं डिप्टी सीएम रहा, तो शराब माफिया और अपराधियों की जगह जेल में होगी या फिर वे बिहार छोड़ देंगे. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना है, अबकी बार 400 पार करना है. इसके लिए आप लोग शिवेश कुमार को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजें. तभी नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार का गठन होगा और देश का विकास होगा. सभा को संजय जायसवाल, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर चंद्रवंशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शरतचंद संतोष आदि ने संबोधित किया. सभा में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ ओम जी, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष शीला सिंह, पंचायती राज प्रदेश कोषाध्यक्ष नंद जी गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है