14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के लिए 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से नोखा में मोबाइल फोन रिपेयरिंग व सर्विसिंग के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

नोखा. पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नोखा में मोबाइल फोन रिपेयरिंग व सर्विसिंग के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर झा और आरसेटी निदेशक बीरेंद्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया गया. अग्रणी जिला प्रबंधक ने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगर के लिए अपने अपने क्षेत्रीय बैंकों से ऋण भी दिया जायेगा, ताकि वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से कर सकें. आरसेटी निदेशक ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंकों में चल रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या बीमा योजना व ऋण के बारे में जानकारी भी दी जायेगी. प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 11 जून से 11 जुलाई तक चलाया जायेगा. इस प्रशिक्षण में बिक्रमगंज, सासाराम, डेहरी, संझौली, नोखा, तिलौथु, प्रखंड से कुल 35 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के लिए शामिल हुए. इस प्रशिक्षण में बीपीएल परिवारों को संस्थान विशेष सुविधा के अनुसार, दूरदराज से आये प्रशिक्षणार्थियों को हॉस्टल सुविधा दी जायेगी. इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण व रहने-खाने को दिया जायेगा. मौके पर कार्यालय सहायक विकास कुमार, प्रियांशु कुमार, रुस्तम अली सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें