13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा देखा गया तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी के उगहनी के पास जंगल में सोमवार की सुबह से एक तेंदुआ देखा जा रहा है. यह तेंदुआ चुपचाप जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा हुआ है.

चेनारी. रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी के उगहनी के पास जंगल में सोमवार की सुबह से एक तेंदुआ देखा जा रहा है. यह तेंदुआ चुपचाप जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा हुआ है. बड़ी बात है कि आसपास से कांवरिये भी आ-जा रहे हैं, लेकिन यह तेंदुआ कांवरिये को डिस्टर्ब नहीं कर रहा है. गुप्ताधाम जाने वाले कांवरिये भी तेंदुआ को देखते हुए बगल से गुजर रहे हैं. वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली, तो पूरी टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ का रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. तेंदुआ जंगल में एक पत्थर पर आराम फरमा रहा है. गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी वन्यजीवों खासकर तेंदुआ, टाइगर आदि के लिए अभ्यारण्य है. समय-समय पर तेंदुआ दिखाई देता है. चूंकि तेंदुआ जंगल से निकलकर कहीं रिहायशी इलाके में न आ जाए, इसको देखते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसका रेस्क्यू करने में जुटे हैं. इस संबंध में रेंजर अभय सिंह ने बताया कि तेंदुआ अपने वन क्षेत्र में है. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. वन विभाग की टीम उस पर नजर बनायी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें