21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sasaram Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार 19 हजार वोटों से जीतें….

Sasaram Lok Sabha Election Result 2024 सासाराम संसदीय क्षेत्र देश के चर्चित संसदीय क्षेत्र में से एक रहा है. इस संसदीय क्षेत्र की पहचान जगजीवन राम के संसदीय क्षेत्र के रूप में पूरे देश में रही है.

Sasaram Lok Sabha Election Result 2024 सासाराम लोकसभा चुनाव सीट पर मनोज कुमार 19 हजार 157 वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार को 513004 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी शिवेश कुमार को 493847 वोट मिले हैं. 2014 के बाद कांग्रेस यहां जीती है. यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.

लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार के विजेता रहे छेदी पासवान का बीजेपी ने इस दफा टिकट काट दिया था. भाजपा ने मुनीलाल राम के बेटे शिवेश राम को यहां से उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस से लगातार चार बार उम्मीदवार रहे मीरा कुमार के बदले मनोज राम को अपना प्रत्याशा बनाया था. मीरा कुमार ने अपनी उम्र व स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इधर, बसपा ने संतोष कुमार को यहां से उम्मीदवार बनाया था.

भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

भाजपा और कांग्रेस के बीच जहां इस सीट पर कड़ा मुकाबला था. वहीं बसपा भी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई थी. कुल मिलाकर देखें तो तीनों पार्टियों से इस बार बिल्कुल नये उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव लड़ने के अनुभव की बात करें तो भाजपा के शिवेश राम आरा के अधियांव से एक बार विधायक रह चुके हैं. वहीं मनोज राम बसपा से एक बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके थे. बसपा के संतोष कुमार युवा उम्मीदवार के रूप में पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में थे.

जगजीवन राम इस सीट से जीतते रहे हैं

जगजीवन राम सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत कर देश के उप प्रधानमंत्री बने थे. जगजीवन राम के बाद उनकी बेटी मीरा कुमार भी इस संसदीय क्षेत्र से चार बार चुनाव जीती और केंद्रीय मंत्री से लेकर लोकसभा अध्यक्ष तक बनीं. हालांकि, सासाराम संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का पकड़ कमजोर नहीं रहा. 1996 के बाद से भाजपा पांच बार इस सीट पर चुनाव जीत चुकी है. जगजीवन राम के बाद उनकी बेटी मीरा कुमार 1989 में जब सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने आयी तो उन्हें लगातार दो बार 1989 और 1991 में जनता दल छेदी पासवान से हार का मुंह देखना पड़ा.

2019 में हार गई थी मीरा कुमार

इसके बाद 1996 में भाजपा ने आइएएस अधिकारी मुनीलाल राम को अपना उम्मीदवार बनाया और मुनीलाल राम भाजपा के टिकट पर 1996, 1998 व 1999 में चुनाव जीत इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 2004 में एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर मीरा कुमार सासाराम संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनी और उन्होंने तीन बार के विजेता मुनीलाल को पराजित किया. इसके बाद फिर 2004 में भी मीरा कुमार ने भाजपा के मुनीलाल राम को दोबारा पराजित कर दिया. जिसके बाद 2014 में सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने एक बार फिर 1989 व 1991 में मीरा कुमार को पराजित करने वाले छेदी पासवान को भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बनाया. छेदी पासवान ने भाजपा के उम्मीदों के मुताबिक परिणाम दिया और लगातार दो बार 2014 और 2019 में मीरा कुमार को पराजित किया.

सासाराम संसदीय क्षेत्र का भौगोलिक परिचय 

सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं तीन विधानसभा क्षेत्र रोहतास जिला के चेनारी सासाराम एवं कारगर है जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिला के हैं कैमूर जिला के जो तीन विधानसभा क्षेत्र सासाराम संसदीय क्षेत्र में आता है वह भभुआ चैनपुर एवं मोहनिया विधानसभा क्षेत्र है इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 19 लाख 4 हजार 173 है जिसमें महिला मतदाता 9लाख 9हजार 902 है जबकि पुरुष मतदाता 9 लाख 89 हजार 822 है

ये भी पढ़ें…

Bihar Results: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न,किए मोदी भजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें