माफिया छुड़ा ले गये ट्रैक्टर प्रतिनिधि, काराकाट थाना क्षेत्र चिकसील बाजार से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ ले जा रही पुलिस पर गुरुवार की सुबह करीब 8.15 बजे पिपरा गांव के समीप माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. पुलिस बलों के साथ मारपीट कर गुर्गे ट्रैक्टर छुड़ाने में सफल रहे. इसकी प्राथमिकी पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ने तीन नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी है. एफआइआर में कहा है कि 23 मई 2024 को महिला सिपाही लक्की कुमारी और सिपाही मुकेश कुमार के साथ मैं गश्ती पर था. करीब सुबह 08 :15 बजे चिकसील नहर चौक के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर एक बिजली के पोल में धक्का मार दिया था. इसके कारण बिजली का पोल टूट कर नहर के रोड़ पर गिर गया था. चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाने के क्रम में पिपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार छह और अन्य लोग आये और हमलोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हथियार को छिनने का प्रयास किया. घटना का वीडियो बनाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि घटना के वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटना में कुरुर गांव निवासी अनिल कुमार पिता जमुना यादव, इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी गोविंद कुमार पिता नामालूम, रंजित कुमार पिता नामालूम के साथ ट्रैक्टर चालक व चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है