21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, किया प्रदर्शन

करगहर गांव में विगत एक माह पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में घायल एक वृद्ध की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

करगहर. करगहर गांव में विगत एक माह पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में घायल एक वृद्ध की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक करगहर निवासी 70 वर्षीय विंध्याचल कहार है. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने करगहर बाजार में सासाराम-चौसा पथ पर शव को रखकर आवागमन बाधित कर दिया. परिजन मारपीट में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी सह करगहर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आक्रोशित परिजनों को समझाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बावजूद इसके परिजन सड़क से हटने को तैयार नही थे. वे घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं, रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा के जुलूस को भी सड़क जाम होने के चलते अपना रूट बदलकर जाना पड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें